Bank Of Baroda Bank ( BOB ) Helpline Number

अगर आप Bank Of Baroda के कस्टमर है तो इस पोस्ट पर आज आपको वो सारी जानकारी मिलेगी जिससे आपको बैंक के एकाउंट मेनटेन करने में आसानी हो जाएगी ।

इस पोस्ट में Bank of Baroda के सारे Number बताऊंगा जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपने एकाउंट का Balance , Mini Statement , Mobile Banking , Internet Banking , आदि की जानकारी आसानी से ले सकेंगे ।

अगर आपका Bank of Baroda में एकाउंट नही है तो आप सर्च सेक्शन में जाकर अपने बैंक का नाम लिख कर अपने बैंक की जानकारी ले सकते है । फिलहाल चलिये Bank Of Baroda banking के बारे में जान लेते है ।

Usefull Links – All Bank Balance Inquiry Number !

Bank Of Baroda Account Opening Online

अगर आप अभी तक Bank of Baroda के उपभोगता नही है तो आप Bank में विजिट करके या फिर Bank of Baroda के User Portal पर जाकर Online Account Opening के लिए निवेदन कर सकते है , और ये पूरी तरह से फ्री है इसके लिए आपसे कोई चार्ज नही लिया जाएगा ।

बस आपको अपने बारे में कुछ जानकारी ऑनलाइन भरनी है जैसे अपना Naam , Email , Mobile Number , Branch , District , State , इन सभी चीज़ों को सही से भरके आपको सबमिट कर देना है ।

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Bank of Baroda के Exutive फ़ोन करेंगे और आपके डॉक्यूमेंट के बारे में कुछ पूछताछ करेंगे , जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , राशन कार्ड , है कि नही है , और अगर है तो उसमे Adress कहा का है ।

तो चलिए फिर जल्दी से आप जान लीजिए कि कैसे Bank of Baroda में ऑनलाइन Account Open किया जाता है ।

सबसे पहले Bank of Baroda की Official वेबसाइट को अपने ब्राउज़र पर खोल ले , फिर एकाउंट ओपनिंग पोर्टल पर जाए , आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी फोरम भरने वाले पेज पर जा सकते है – Click Here

अब आपके ब्राउज़र पर एक फोरम ओपन होकर आएगा जिसमे आपका नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , और आपका पता पूछा जाएगा , सही से फॉर्म को फिल करके Submit पर क्लिक करके फोरम को पूरा करदे ।

Bank Of Baroda Account Opening

See Snapshot For Example Forum Preview

Usefull Links – Online Paise Kamane Ke Best Tips !

Bank of Baroda Balance Check Number

बैंक ऑफ बड़ोदा के ग्राहकों को Miss Call से खाते की शेष राशि पता करने के लिए बैंक ने 8468001111 नंबर ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया है , जिसपर आप कॉल करके अपने एकाउंट की शेष राशि का पता कर सकते है ।

state-bank-of-india-toll-free-balance-number-5526529

इस नंबर पर कॉल करने पर एक या दो रिंग के बाद स्वतः आपकी कॉल डिसकनेक्ट हो जाएगी और थोड़ी ही देर में आपके एकाउंट के आखिरी ××4 नंबर से Msg आ जायेगा जिसमे आपका शेष बैलेंस लिखा होगा ।

यह सर्विस पूरी तरह से निशुल्क है ।

इसे आप 24×7 उपयोग में ला सकते है

बचत खाता , चालू खाता , सभी खाते के वर्तमान बैलेंस का पता लगाया जा सकता है ।

एक दिन में BOB ग्राहक अधिकतम 3 बार इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ।

आप अपने एकाउंट की Mini Statement भी Miss Call करके मंगवा सकते है Mini Statement के लिए आप 8468001122 पर कॉल कर सकते है ।

इस नंबर पर कॉल करने पर आपसे कोई भी चार्ज नही लिया जाएगा , ये पूरी तरह से फ्री है ।

Usefull Links – Aadhar Card Se Bank Loan Kaise Le !

BOB Miss call Service Eligibilty

Miss Call Service के लिए आपका नंबर बैंक में रेजिस्ट्रड होना चाहिए ।

इस सुविधा के लाभ के लिए आपका खाता सेविंग , चालू , ओवर ड्राफ्ट के तहत होना चाहिए ।

अगर आपका मोबाइल नंबर भारतीय ही है तभी आपको Msg भेजा जाएगा , विदेशी कोड , या फिर +91 के अलावा शुरू होने वाले किसी भी नंबर पर Msg नही भेजा जाएगा ।

BOB Customer Care Number ( Helpline Number )

बैंक ऑफ बड़ोदा सभी तरह की जानकारी कर लिए आप सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक 1800 258 44 55 और 1800 102 44 55 पर कॉल कर सकते है

खाते के वर्तमान बैलेंस के लिए 84680 01111 और मिनी स्टेटमेंट के लिए 84680 01122 पर कॉल कर सकते है ।

अगर आप भारत के बाहर से बात करना चाहते है तो आप +91 – 79490 44100 और +91 – 79236 04000 पर 24×7 कॉल करके बात कर सकते है ।

Debit Atm , Credit Card के खो जाने पर ऊपर दिए गए किसी भी नंबर पर कॉल करके आप अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते हो ।

Usefull Links –

Online Bank Account Kaise Khole !

UPI क्या है । UPI कैसे बनाये !

Paytm Kyc Kaise Kare !

निष्कर्ष

आपने आज जाना , Bank of Baroda बैंक के खाते का Miss Call के जरिये बैलेंस कैसे पता करते है , Miss Call से Mini Statement कैसे मंगाते है , Bank of Baroda में ऑनलाइन एकाउंट ओपन करने के लिए Request कैसे करते है ।

अब हम चाहते है कि आप इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ शेयर करके Digital India बनाने में हमारा सहयोग करे , ताकि सभी लोग ऑनलाइन Bank of Baroda को सर्विस का लाभ उठाएं ।

Leave a Comment