Blog Se Paise Kaise Kamaye | Ultimate Earning Trick

हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु ठीक ही होंगे , Title पढ़ के तो पता ही चल गया होगा कि आज हम किस बारे में बात करने वाले है । आज हम Blog Se Paise Kaise Kamaye , इसी के बारे में विस्तार से जानेगे ।

Blog Se Paise Kaise Kamaye

बहुत से लोग है जो जॉब तो करते है लेकिन फिर भी मिलने वाली सैलरी से सही से अपना खर्च नही उठा पाते है , अगर आप उन्ही में से एक हो तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद है , क्योंकि अगर आप ब्लॉग बनाते है और उसपे थोड़ा मेहनत करते है , तो यकीन मानिए आप जॉब करना ही भूल जाओगे ।

मैं ये नही कहता हूं कि आप जॉब न करो लेकिन अगर आप अपने लिए थोड़ा टाइम निकाल सके तो एक बार Blog बनाये और उसपे थोड़ा काम करे , Blog को आप पार्टटाइम वर्क समझ के भी कर सकते है ।

अगर आपको नही पता है कि Blog क्या है , और Blog कैसे बनाते है तो आप लिंक पर क्लिक करके उसके बारे में पढ़ सकते है , आगे में आपको विस्तार से बताता हूं ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है ।

Blog Banakar Kar Paise Kamane Ka Tareeka

सबसे पहले तो आप ब्लॉग बना लो , इस लिंक पर क्लिक करके ब्लॉग बनाने के बारे में पढ़ सकते है मैंने स्टेप वाइज स्टेप बताया है ब्लॉग बनाने के बारे में ।

> Blog Website Kaise Banaye

अब अगर आपका ब्लॉग बन गया है तो नीचे में कुछ Monetization के बारे में बताता हूं जिससे आप ब्लॉग से पैसा कमा पायेगे ।

वैसे आपने कही न नही Blog Monetization के बारे में तो सुना ही होगा , For Example – जब आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हो तो आपको कुछ Advertisment आते है होंगे ।

Blog Se Paise
ADVERTISMENT IMAGE

ऊपर जो स्क्रीनशॉट है इस तरह के Ad आते है आपने देखा होगा , ये ऐड Adword देता है जो Google की ही कंपनी है , इसी तरह से और भी बहुत से रास्ते है जिनसे आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके Blog Se Paisa Kama Sakte है ।

#1 Adsence

ऊपर जो Screenshot में Dream 11 का प्रचार दिख रहा है वो एडसेंस से ही आ रहा है , अगर आपके ब्लॉग में बढ़िया ट्रैफिक है तो आप Adsence की मदद से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है ।

अगर आपके ब्लॉग पर टोटल 1000 लोग विजिट करते है तो आपकी Earning लगभग 2 से 4 डॉलर होगी , किसी – किसी टाइम ये बहुत ज्यादा और कम भी हो सकती है , क्योंकि Adsence ऐड पर क्लिक करने के पैसे देता है ।

तो आपके ब्लॉग पर अगर 1000 लोग आते है तो उनमें से कितने लोग ऐड पर क्लिक करते है आपकी एअर्निंग उसी हिसाब से होगी ।

अगर आपने ब्लॉग बना लिया है या फिर बनाने की सोच रहे हो तो एक बार Adsence के Term & Condtion जरूर पढ़ले , क्योंकि Adsence आपकी साइट को तभी ऐड प्रोवाइड करेगा जब आप एडसेंस के सभी नियमो को अपने ब्लॉग पर लागू करोगे ।

एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले ब्लॉग वेबसाइट में क्या – क्या सेटअप करना जरूरी होता है इसके बारे में कुछ दिनों में पोस्ट लिख दूंगा , जिससे आपको अपने Blog Website को एडसेंस के लिए Approve कराने में मदद मिलेगी ।

#2 Affiliate Marketing

Adsence के बाद Blog से पैसे कमाने का दूसरा रास्ता Affiliate Marketing है , जिसकी मदद से आप काफी अच्छा Revnue अपने ब्लॉग से Generate कर पाएंगे ।

अगर आपको नही पता है कि Affiliate Marketing क्या होती है तो आपको मैं ShortCut में बता देता हूं Affiliate Marketing के बारे में ।

किसी और के ऑनलाइन विक्रय हो रहे समान को किसी और को अपनी तरफ से रेफेर करके बेचना Affiliate Marketing कहलाता है ।

Amazon , Flipkart , Snapedeal Etc. कंपनिया है जिनपे आप Affiliate Program के लिए अप्लाई कर सकते हो , Online हर प्रोडक्ट के लिए Affiliate Program होता है , जिसके लिए Reseller को Fix Commision दिया जाता है ।

Affiliatte Marketing की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते है ।

18 CPA Marketing

आज के समय मे ऑनलाइन Money Earn करने के लिए CPA Marketing बहुत ही बढ़िया Platform है , CPA का फुल फॉर्म ” Cost Per Action ” होता है , नाम से आप समझ ही गए होंगे CPA Marketing के बारे में ।

CPA Marketing मतलब किसी किये गए कार्य को पूरी तरह से करना Example – Click , Email Subscription , Form Submit , Sell CPA ( Cost Per Action ) या फिर आप इसे Pay Per Action ( PPA ) भी कह सकते है ।

आप यकीन नही मानोगे CPA Marketing , Money Earn करने के अन्य नेटवर्क से काफी अच्छा है क्योंकि विज्ञापनदाता CPA में लिए गए Action पर ही Pay करता है जबकि Adsence CPC पर कार्य करता है ।

CPA Marketing के लिए आपको बहुत सारे नेटवर्क मिल जायेंगे जिसमे आप अपना एकाउंट बनाकर उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है , Best CPA Marketing Network की बात की जाए तो Dr.Cash CPA नेटवर्क को में आखिरी दो सालों से यूज़ कर रहा हु ।

सीपीए मार्केटिंग के लिए मैं Clickbooth का भी इस्तेमाल करता हु , आप चाहे तो Clickbooth पर भी Signup कर सकते है , अब तक 120K लोग Already इस Network पर काम कर रहे है ।

Read – TikTok Se Paise Kaise Kamaye !

#4 Paid Post & Sponserd

जब आपके ब्लॉग पर लोग विजिट करने लगेंगे तो तब आपका ब्लॉग गूगल पर लोगो को Suggest जिससे आपको Paid Post और Sponserd के भी ऑफर आएंगे , Paid Post और Sponserd के लिए आप पार्टी से अपने मन मुताबिक पैसा चार्ज कर सकते है ।

लेकिन Paid और Sponserd पोस्ट आपको तभी मिलेगी जब आपके ब्लॉग पर खूब ट्रैफिक आने लगेगा , इसलिए ब्लॉग को डेली अपडेट और उसमें क्वालिटी कंटेंट ही अपडेट कर जिससे लोगो को आपका ब्लॉग पसंद आये और वो आपके ब्लॉग को डेली विजिट करे ।

Conclussion

ये था आजका पोस्ट जिसमे आपने पढ़ा , Blog Se Paise Kamaye , उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पज़न्द आएगा , अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

अगर आप भी हमारे साथ कुछ शेयर करना चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं , Thank You For Reading !

Leave a Comment