Full Form of NRC in Hindi पूरी जानकारी हिंदी में जानिए ।

Full Form of NRC and What is NRC – दोस्तो इस पोस्ट में आपको NRC क्या है और NRC का फुल फॉर्म क्या होता इन सभी सवालों का जवाब विस्तार से बताया जायेगा, मुझे पता है बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें अभी तक NRC का मतलब क्या होता है इसके बारे में सही से जानकारी नही है ।

Full Form of NRC

इसलिए आज हम इस पोस्ट को लिख रहे है ताकि आपको NRC का असल मे मतलब क्या होता है इसके बारे में सही जानकारी पता चल सके, इस पोस्ट में आपको NRC Kya Hai और NRC Ka Full Form Kya Hota Hai के साथ – साथ कुछ और भी जानकारी मिल जाएगी ।

दोस्तो अगर आप हमारी साइट पर पहली बार विजिट कर रहे है तो मैं बता दु मेरा नाम पंकज कश्यप है और मैं www.govtyojana.com पर ऐसी ही जानकारी शेयर करता रहता हूं ।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसन्द आती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, ताकि उन्हें भी NRC के बारे में सही से जानकारी मिल सके ।

Read Also – Full form Of RPF

Full Form of PM

Full Form of IRCTC

Full Form of BSTC

Full Form of ITI

Full Form of NRC in Hindi

दोस्तो NRC Full Form हिंदी में भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर होता है ।

NRC Ka Full Form Bhartiye Rashtriye Nagrik Register Hota Hai .

NRC Ka Full Form in English

NRC Full Form is National Register of Citizens .

NRC Ka Full Form English Me National Register Of Citizens Hota Hai .

NRC Kya Hai in Hindi

एन.आर.सी का मकसद किसी देश मे रह रहे अवैध लोगो को लिए बनाया जाता है , भारतीय राष्ट्रीय रजिस्टर नागरिक का सारा डेटा जिस फ़ाइल में रखती है उसे NRC कहा जाता है ।

भारत मे NRC अभी केवल असम स्टेट में ही लागू हुई है, असम राज्य में बांग्लादेशी और रोहिंग्या यानी म्यांमार से बहुत अवैध लोग बॉर्डर क्रॉस करके भारत आ गए थे ।

इसी लिए भारत मे भारतीय सरकार ने NRC लागू किया है, NRC को लागू करने का मकसद देश से अवैध रूप से रह रहे नागरिक को उनके देश वापस भेजने का है ।

NRC में शामिल होने के लिए क्या – क्या जरूरी है ?

एनआरसी में शामिल होने के लिए आपको साबित करना होगा कि आपके पूर्वज 1971 से पहले भारत मे आ गए थे, तभी आप NRC के तहत भारत के नागरिक कहलाओगे, हिन्दू और सिख धर्म के लोगो को NRC के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नही है, यह केवल मुस्लिम धर्म के लिए NRC के डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए अनिवार्य है ।

NRC साबित करने के लिए दस्तावेज ?

भारत के वैध नागरिक साबित के लिए आपको एनआरसी के तहत एक व्यक्ति के पास Refuse Certificate, Aadhar Card, Birth Certificate,
Lic Policy, Citizenship, Passport या फिर सरकार द्वारा जारी किया गया Licence अनिवार्य है ।

NRC साबित न कर पाने वाले लोगो के साथ क्या किया जाएगा ?

जो व्यक्ति अपनी NRC साबित नही कर पाता है उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा, बाद में वो जिस देश से आये उस देश सम्पर्क करके उनके वहा के निवासी होने की पुष्टि की जाएगी ।

अगर वहा की सरकार मानती है कि वो वहाँ के निवासी है तो उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा ।

Conclussion

NRC के बारे में पढ़ कर आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये, अगर आपको NRC Ka Full Form और NRC Kya Hai आदि सवालो के जवाब इस पोस्ट में मिल गए हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ साझा करके उन्हें भी NRC के बारे में बताये ।

उम्मीद करता हु आपको Full Form of NRC की जानकारी इस पोस्ट में मिल गयी होगी, अगर आपका NRC से लेकर कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछे ।

Like us on Facebook

Leave a Comment