Game Kaise Download Kare ? गेम कैसे डाऊनलोड करते है ?

Game Kaise Download Kare – क्या आपको गेम डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है , या फिर आपको गेम डाउनलोड करना नही आ रहा है । “Game Kaise Download Karte Hai” सब इस पोस्ट में बताया जाएगा।

आज हम इस पोस्ट में जानेगे की गेम कैसे डाउनलोड करते है , और गेम डाउनलोड करने के लिए हमारे मोबाइल में क्या – क्या होना चाहिए ।

दोस्तो इंटरनेट पर बहुत सारी गेम्स उपलब्ध है , जो बहुत ही बेहतरीन होने के साथ – साथ यूज़र्स को भी Fresh रखने में सहायता करती है।

बहुत सारी गेम इंटरनेट पर ऐसे भी उपलब्ध है , अगर आप गेम नही भी खेलते होंगे तो आपको उसे देख कर Game खेलने का मन करने लगेगा।

पर लोग गेम को डाउनलोड नही कर पाते है , इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको सारी बाते स्टेप बाय स्टेप डिटेल में बताऊंगा पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Read Also – Blog Kya Hai ? Blog Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai.

Game DownLoad Karne Ke Liye Kya – Kya Chahiye Hota Hai

दोस्तो अगर आपके पास एंड्राइड डिवाइस होगा तो आप जानते ही होंगे , एंड्रॉइंड डिवाइस में आपको Google Play Store का App मोबाइल में मिल जायेगा ।Google Play Store आपको हर मोबाइल में मिल जायेगा और ये हर एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही Pre – Installed होता है।

लेकिन Play Store का उपयोग करने के लिए हमे Email Id की जरूरत पड़ती है , क्योंकि बिना Email Id के हम Play Store को ओपन नही कर सकते है।

अगर आपको Email – Id बनाने में कोई प्रॉब्लम हो रही हो , या फिर आपको Email बनाने नही आता है तो आप इस पोस्ट को पढ़के आसानी से ईमेल बनाना सीख सकते है।

अगर आपका ईमेल Already बना हुआ या फिर आपने बना लिया है तो में आपको स्टेप्स बताता हूं कि कैसे आप मिनटो में कोई भी गेम कैसे डाउनलोड कर सकते है।

Note – Play Store पर बिना डेटा नेटवर्क से हम कुछ भी नही कर सकते है , Play Store को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Read Also – Twitter Kya Hai? Twitter Kaise Use Karte Hai.

Play Store Se Game Download Kaise Kare

दोस्तो ऊपर मैंने बताया भी है इस बात को कि Play Store से हम गेम डाउनलोड कर सकते है , पर गेम कैसे डाउनलोड करते है इसके बारे में आपको स्क्रीनशोट्स की मदद से समझाने की कोशिस करता हु।

  1. Game Download करने के लिए सबसे पहले Play Store को ओपन करले ।
  2. अब आपको ऊपर सर्च करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा नीचे Screenshot को देख सकते है।
  3. ऊपर पहले स्क्रीनशॉट में सर्च का ऑप्शन मिल जाता है आप वहाँ पर जो भी गेम डाउनलोड करना चाहते है उसका नाम लिखकर उसे सर्च कर सकते है।
  4. आप जो भी गेम डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करले , क्लिक करने के बाद आपको नए पेज पर गेम इंस्टाल करने का ऑप्शन मिल जाएगा , आप नीचे वाले स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
  5. Game Kaise Download Kare - क्या आपको गेम डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है , या फिर आपको गेम डाउनलोड करना नही आ रहा है । Game Kaise Download Karte Hai
  6. अब आप Open वाले बटन पर क्लिक करके गेम को ओपन करके खेल सकते है।

Read Also – Chori Hua Mobile Kaise Khoje?

Conclussion

आज आपने जाना Game Kaise Download Karte Haiका फुल फॉर्म क्या होता है ? उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा , अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे और उन्हें भी बताये Game Download करने के बारे में ।

आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते है , जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट के पब्लिश होते ही आपको ईमेल या पुश नोटॉफिकेशन के द्वारा संदेश मिल सके।

आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल को जरूर फॉलो कर ले , हम वहां आपके लिए बहुत सारी छोटी छोटी और काम मे आने वाले चीज़ों को शेयर करते रहते है।

उम्मीद करता हु आपको Game Kaise Download Karte Hai इसके बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा, ऐसी ही मस्त – मस्त आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग पर रोजाना विजिट करते रहे , ताकि हमारे पोस्ट सबसे पहले आप ही पढ़ सके।

Leave a Comment