Support Me India – By Jumedeen Khan Full Details In Hindi

हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब , आशा करता हु ठीक ही होंगे , आज 22 जनवरी 2023 को मैं ये पोस्ट लिख रहा हु । Title से तो आपको पता ही लग गया होगा कि आज मैं किसके बारे में बात करने जा रहा हूं।

वैसे तो आपने Support Me India के ब्लॉग को Visit ही किया होगा कभी न कभी , आज में Support me IndiA के Owner के बारे में बात करने जा रहा हु, जिनका नाम Jumeeden Khan है।

दोस्तो मैने एक दिन Support me india का ब्लॉग पढ़ा , आप लोग यकीन नही मानोगे में लगातार 45 मिनट से ज्यादा देर तक उनके ब्लॉग को ही पढ़ता रहा , मुझे उनका ब्लॉग इतना पसंद आया कि मैं Support me india का fan हो गया।

मैं उनका ब्लॉग daily पढ़ने लगा और उनके हर ब्लॉग से मुझे motivation महसूस होता था , ओर फिर मेने भी Lazypk.com डोमेन लिया और मैं भी Blogging करने लगा , हालांकि अभी मेरे ब्लॉग पर Traffic नही आता है , पर मुझे लिखने में बहुत Intrest है।

वैसे तो आप सब Jumeedeen Sir के बारे में जानते ही होंगे , अगर नही जानते है तो आज मैं आपको उनके बारे में कुछ जानकारी दूंगा , जो मेने इंटरनेट से ही इकट्ठी की है।

इन्हें भी देखे – Free Me Website Kaise Banaye

Support Me India – Most पॉपुलर ब्लॉग In इंडिया

दोस्तो मेरे ख्याल से इंडिया में अगर हिंदी ब्लॉग की बात की जाए तो Support me india नंबर 1 रैंक पर चल रहा है, अगर आप उनके follower है तो आपको पता ही होगा।

Support Me India

आप ऊपर screenshot में देख सकते है , की Support me india को लोग कितना पसन्द करते है , हालांकि पता नही क्यों कुछ दिनों से SMI की alexa रैंकिंग में गिरावट हुई है।

इन्हें भी देखे – Lifetime Free WordPress Hosting

Men behind Support Me India

दोस्तो अब हम बात करेंगे support me india के owner Jumedeen के बारे में, जो ब्लॉग की दुनिया मे मेरे सबसे बड़े motivator है।

वैसे Jumeeden Khan sir राजथान के अलवर शहर के रहने वाले है, इन्होंने अलवर के ही B.S.R gov Arts college से पढ़ाई की है ।

इन्होंने Blogging की दुनिया मे 2015 में कदम रखा था, शुरू में इन्होंने 4 ब्लॉग पर Blogging करना शुरू किया था।

  • SupportMeIndia.com
  • SupportMeHindi.com
  • SupportMeWorld.com
  • Mozedia.com

अगर डोमेन Booking कि बात की जाए तो Supportmeindia.com को 28 October 2015 को book किया गया था, और आज दिनांक 22 जनवरी 2023 में इसकी alexa रैंकिंग भारत मे 15000 है ,

अगर बाकी के डोमेन की बात की जाए तो अब वो domain expire हो चुके है , शुरू में तो वो तीनो domain काम कर रहे थे, पर बीच मे पता नही क्यों छोड़ दिया, अब तो support me world ओर support me hindi वाले डोमैन expire हो चुके है।

इस टाइम पर उनकी Support me india वाली website ही पॉपुलर है उनकी ओर भी website है, जिनपर वो काम करते है पर वो बाकी की website को secrete रखे हुए है,

वैसे आपको Support me india के ब्लॉग पर आपको SEO से रिलेटेड, Make Money Online से related, AdSense, Gmail marketing, Education, Motivational, Social Media marketing, लाइफ हैक, Web hosting, YouTube, मोबाइल मार्केटिंग, blogspot, blogger एंड और भी बहुत कुछ है इस ब्लॉग मे जिसको पडकर आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा|

इन्हें भी पढ़े – How To Delete Facebook Account Permanently

Why I like Support Me India Blog and Jumedeen Khan Sir

दोस्तो अब मैं आपको बताता हूं , की मुझे Support Me India का blog क्यों पसन्द है , जब भी मुझे कोई जानकारी लेनी होती है, तो में Support me india के blog में ही जाता हूं, कियूंकि Jumeeden sir बहुत आसानी से हर बात को स्टेप by step सिखाते है।

एक बार मेरी यही साइट में Error आ गया था साइट खुल ही नही रही थी, दिक्कत भी ऐसे थी कि मुझे समझ नही आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है जो साइट खुल नही रही है ।

साइट के पोस्ट ठीक ठाक खुल रहे थे बस होमपेज नही खुल रहा था, बहुत परेशान होने के बाद मुझे Jumedeen भाई का आईडिया आया मुझे पता था उन्हें Technical की ज्यादा जानकारी है।

तब जाकर मैने ईमेल के द्वारा जुमेदीन भाई से बात की मैने सारी बात बताई फिर जुमेदीन भाई ने मेरी साइट को 10 मिनट में ठीक कर दिया ।

इसके लिए जुमेदीन भाई ने मुझसे एक रुपए भी नही लिए हर कोई हर काम के लिए पैसे मांगते है, लेकिन जुमेदीन भाई इतने बिजी होते हुए भी मेरी साइट को सही किये और बदले में कुछ लिए भी नही ।

इसीलिए में Support Me India और जुमेदीन भाई दोनों का बहुत बड़ा फैन हु और मैं हमेशा Support me India की साइट विजिट करता रहता हूं ।

Conclusion

ये था आज का पोस्ट जिसमे मेने Support me india के बारे में आपको बताया , आपने अगर अभी तक Support Me india का ब्लॉग नही पढ़ा है, तो एक बार जरूर पढ़ें।

आशा करता हु आपको पोस्ट पसन्द आया होगा , और अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट शेयर करे। थैंक यू फ़ॉर विजिटिंग LazyPk – hindi Technology Blog !

37 thoughts on “Support Me India – By Jumedeen Khan Full Details In Hindi”

  1. SMI और मेरे बारे में लिखने के लिए धन्यवाद, ब्लॉग्गिंग की दुनिया में आपका स्वागत है, आशा करता हु आप भी जल्दी ही अपने ब्लॉग पर अच्छा traffic receive कर रहे होंगे।

    Reply
    • सर् थोड़ी सी कोशिश की है, आपका कमेंट देख कर दिल को बहुत खुशी मिली,कही पर गलती हुई हो तो माफ कर देना।

      Reply
  2. Manana padega, naye hokar bhi kafi achhi writing skill hai apki. Aur jaisa aap likh rahe hain apko success jarur milegi. All the best…

    Reply
  3. Bahut achha likha brother maine bhi blogging jumedin sir se hi seekhi aaj jo kuch hu sab inki hi den hai….I support me india and you..

    Reply
  4. Aap ka ye lekh padha.bahut achha laga bhai.na Jane kitne hi new blogger jumedeenji se blogging sikhakar motivat huye hain.pankaj Bhai apke vichar bahut achhe ha.aap khub tarraki kro.thank this motivational Post.

    Reply
  5. Mere bhai bahut hi accha likhte ho aap mujhe ummid hai ki aapka traffic bhi accha hoga aapki mehnat ko dekhkar

    Reply
  6. वाह मजा आ गया
    मैं भी जुमेदीन सर का fan हूँ. उसका ब्लॉग और सभी पोस्ट best रहता है!
    मैं भी support me india को पढ़ता हूँ

    Reply
  7. इनके ब्लॉग को सभी हिंदी bloggers फॉलो करते है बहुत बढ़िया इंसान है ये।

    Reply
  8. Bahut achha kafi logo ko ye pasand hai sirf isi liye nahi ki inka blog acha hai balki is liye bhi ki inka behaviour acha hai, maine bhi Blogging jab se Start kiya hai inse kafi kuch seekha hai, Today My India ki taraf se Thanks Support Me India

    Reply
  9. dosto Hindi Blogging me support me India best hai, main ek baat batana chahata hoon, Der se hi Sahi lekin Kisi Ka mehenat kabhi bekar Nahi jata,

    Reply
  10. Sir apka blog bite kuchh mahino se dekh rha hun, jisase bahut motivation milta hai, isliye maine bhi ek new blog start kiya hai apke dwara bataye gaye Tips ke anusar post bhi likh rha hun,
    Thank You Sir,

    Reply

Leave a Comment